पटना में लगे पोस्टर में लालू – राबड़ी के साथ सीएम नीतीश, लिखा……

15 साल का हिसाब :
पोस्टर में एक हिस्से में राबड़ी देवी पति लालू यादव से बात करती हुई दिख रही हैं। इस हिस्से में कोलाजनुमा तस्वीरें भी हैं, जिनमें गड्ढे वाली टूटी सड़क, लाशें, लालटेन और चारा घोटाले को दिखाने वाले फोटो लगे हैं। दूसरी तरफ, मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार की तस्वीर लगी है। इसमें मुख्यमंत्री को हाथ जोड़े हुए दिखाया गया है। साथ ही पोस्टर के इस हिस्से में नई दुरुस्त सड़कें, ओवरब्रिज, बिजली के टावर, प्रयोगशाला में काम करते छात्र-छात्राएं और हंसते हुए बच्चे दिखाई दे रहे हैं।साथ ही पोस्टर के दोनों हिस्सों को बांटते हुए लिखा है 15 साल बनाम 15 साल।नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहे हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावों पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। हाल में ही बारिश के कारण पटना में जलजमाव की स्थिति भयावह हो गई थी। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर भी सीएम नीतीश पर हमला बोला था।इसके अलावा प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था।