शर्मनाक ! बिहार के खगड़िया में आशिक़ का मुंडन हुआ इस बात पे

आशिक़ का मुंडन : बिहार के खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के खेराडीह पंचायत के एक घर में कोई संदिग्ध प्रेम संबंधों के शक में यात्रा कर रहा था। इस बीच, ग्रामीणों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे सरपंच को सौंप दिया। सरपंच ने फैसला सुनाते समय विजय के बाल झटक दिए और जहाज को अपने चेहरे पर लिटा दिया।
आशिक़ का मुंडन : जानकारी मिलने के बाद
घटना की जानकारी मिलने के बाद परबत्ता पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से पुलिस के पंखों को छुड़ाया और उन्हें थाने ले गई। जिम्मेदार परखाता थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि विजय के बयान पर सरपंच और ग्रामीणों में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उसी समय, विजय के घर पर उन लोगों के बयानों के आधार पर एफआईआर प्रस्तुत की गई जो घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
आशिक़ का मुंडन इस बात का सबूत है कि इस लोकतंत्र में प्यार करना पाप है और इसका जीता-जागता सबूत है यह घटिया काण्ड जिसने एक मासूम प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा की गन्दी दास्तान को सबके सामने बयां कर डाला है
सीएम नीतीश कुमार बेशक न्यूज़ पड़ते होंगे तो क्या उनको यह सब घटना अपने सुशासन में फींका डालने वाली नहीं लगते क्योंकि इससे तो उनके सरकार की छवि ख़राब होने को ही रहती है और फिर उनसे क्या उम्मीद भी की जा रही कि वह इस पर संज्ञान लें और कार्यवाही करे इससे ज़्यादा तो कुछ बोलै भी नहीं आपसे सुशासन बाबू जी एक लड़का और लड़की अपनी मर्ज़ी से प्यार भी नहीं कर सकते ? आप खुद तय करिये क्या हो सकता और क्या होना चाहिए मैं तो इसे बिहार के रूढ़िवादी समाज का एक कलंकनुमा कृत करार देता हूँ