DM-SP आवास के सामने धड़ल्ले से बिक रही थी शराब , पुलिस पर सवाल

बिक रही थी शराब : मौके पे दो लोग गिरफ्तार
उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर नगर थाना के हजियापुर में छापेमारी की गई थी। जहां से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त किया गया। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मंटू महतो और उसका भाई चैत महतो चकमा देकर फरार हो गए।इसके अलावा डीएम और एसपी के आदेश पर संयुक्त टीम ने बरौली के कहला गांव में छापेमारी की।जहां से भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब, शराब बनाने वाला यंत्र और रैपर भी बरामद किया गया है। इस मामले में मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी मोगल कुमार और राकेश मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सुपौल से शुरू हुआ एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन , मंत्री ने दिखाई हरी झंडी